Addiction and Crime – नशा और अपराध


अपराध ब्यूरो रिकार्ड के अनुसार, बडे़-छोटे अपराधों, बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती, राहजनी आदि तमाम तरह की वारदातों में नशे के सेवन का मामला लगभग 73. 5 % तक है और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में तो ये दर 87 % तक पहुंची हुई है। अपराधजगत की क्रियाकलापों पर गहन नजर रखने वाले मनोविज्ञानी बताते हैं कि अपराध करने के लिए जिस उत्तेजना, मानसिक उद्वेग और दिमागी तनाव की जरूरत होती है उसकी पूर्ति ये नशा करता है। जिसका सेवन मस्तिष्क के लिए एक उत्प्रेरक की तरह काम करता है।
2014 में नारकोटिक्स ड्रग्स एक्ट (NDPS ) के तहत 43290 केस दर्ज किए गए, जिसमे सबसे अधिक पंजाब में 16821, उत्तरप्रदेश में 6180, महाराष्ट्र में 5989, तमिलनाडु में 1812 , राजस्थान में 1337, मध्यप्रदेश में 1027 तथा सबसे कम गुजरात में 73, गोवा में 61 तथा सिक्किम में 10 केस दर्ज किए गए।

Addiction and Crime – नशा और अपराध
Call Now : 8840591853