Rehabilitation and Treatment – पुनर्वास एवं उपचार
नशे की लत वाले व्यक्ति को विभिन्न स्तरों पर उपचार की आवश्यकता होती है। इसके लिए निपुण चिकित्सक की देखरेख में उपचार जरूरी है। अधिकांश इलाज लोगों को नशे के सेवन को बंद करने में मदद करने पर केन्द्रित हैं, जिसके बाद उन्हें नशा के प्रयोग पर पुनः लौटने से रोकने में उनकी मदद करने के लिए जीवन प्रशिक्षण/या सामाजिक समर्थन की आवश्यकता होती है।
कुछ विधियां निम्नानुसार हैं :-
- विषहरण एवं औषधीय तरीके से उपचार (DETOXIFICATION )-यह उपचार का प्रारंभिक स्तर है। इसमें नशे के परिणामों को कम करने के लिए दूसरी दवाओं का प्रयोग किया जाता है। इसमें नशीले पदार्थों का प्रतिस्थापन दवाओं से किया जाता है। यह कठिन एवं कष्टदायक होता एवं इस स्तर पर रोगी की नशा की ओर वापसी संभव होती है, अतः इसका प्रबंधन बहुत सतर्कता से किया जाना चाहिए। दवा उपचार, अनुकूलन और मनोवैज्ञानिक सहायता के बिना संभव नहीं है।
- बहुत ही गंभीर नशे के बीमार व्यक्ति को लंबे आवासीय उपचार की जरूरत पड़ती है। इसमें रोगी को 24 घंटे चिकित्सक की निगरानी में रखा जाता है। इसमें 8 से 12 माह लगातार सामाजिक, पारिवारिक एवं मानसिक स्तरों पर चिकित्सक उपचार करते हैं। छोटा आवासीय उपचार में रोगी करीब 3 से 6 सप्ताह तक चिकित्सक की निगरानी में रहता है।
- बाह्य रोगी उपचार :- यह उपचार रोगी की स्थिति एवं मादक द्रव्य के असर पर निर्भर करता है। यह उपचार समूह या व्यक्तिगत रूप से दिया जाता है। इसमें रोगी को आंशिक रूप से अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है।
- व्यक्तिगत परामर्श :- व्यक्तिगत परामर्श उपचार में रोगी के सम्पूर्ण इतिहास पर परामर्श दिया जाता है। रोगी की पारिवारिक पृष्ठभूमि, रोजगार, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के बारे में गहन अध्ययन कर चिकित्सक उसके योग्य उचित सलाह एवं इलाज का परामर्श देते हैं। परामर्शदाता सप्ताह में एक दिन कुल 12 सप्ताह तक रोगी को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करता है।
अन्य उपचार जो कि व्यक्ति के नशे की लत के स्तर पर चिकित्सक द्वारा प्रस्तावित किए जाते है, निम्न हैं :-
- आचरण या व्यवहार वाद उपचार (Behaviorism)
- मानववादी उपचार (humanistic therapy)
- संज्ञानात्मक व्यवहार उपचार (CBT)
- द्वंदात्मक व्यवहार उपचार (DBT)
- मानसगति उपचार (Psychodynamic treatment)
- अर्थपूर्ण उपचार (expressive Treatment)
- एकीकृत उपचार (Integrated treatment)
- हार्म रिडक्शन ट्रीटमेंट (harm reduction treatment)
- जानवर आधारित उपचार (animal based treatment )
Rehabilitation and Treatment – पुनर्वास एवं उपचार